गरीबी के पार Osho

बहुत से लोग हैं, जो यह मानते हैं कि गरीबी उनकी किस्मत है। लेकिन दुनिया के अमीर व्यक्तियों में शामिल बिल गेट्स कहते हैं कि अगर आप गरीब पैदा हुए हैं, तो यह आपकी गलती नहीं है, लेकिन अगर आप गरीब मरते हैं, तो जरूर आपकी गलती है। ओशो का कहना है कि गरीबी कुछ नहीं है, बल्कि अमीर बनने के लिए वास्तविक प्रेरणा है। धन, वैभव और प्रचुरता का होना स्वाभाविक है। लेकिन बहुत से लोग अज्ञानता की वजह से गरीबी का आनंद ले रहे हैं।
यह समझना बेहद जरूरी है कि पैसा न तो अपने आप में बुरा है और न ही यह किसी बुराई की जड़ है। दरअसल, पैसा तो विनिमय का जरिया भर है। किसी चीज की जड़ हमारी मानसिकता और विचारों में होती है।
मशहूर लेखक जोसेफ मर्फी कहते हैं कि गरीबी भी दूसरे मानसिक रोगों की तरह ही एक रोग है। इसका होना कोई गुण नहीं है। हमें इसका इलाज ही करना होता है। इस दुनिया में आप किसी दड़बे में रहने, चिथड़ों में सजने और भूखे रहने के लिए नहीं आए हैं। आपको खुशहाल, समृद्ध और कामयाब होना ही चाहिए। वह आगे कहते हैं कि पैसे को कभी गंदा और बुरा मत समझो। अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप स्वयं ही इसे अपने से दूर जाने के लिए पंख दे रहे हैं। याद रखें, जिस चीज की आप आलोचना करते हैं, उसे खो देते हैं।
मशहूर लेखक वालेस डेलोइस वत्लेस अपनी किताब द साइंस ऑफ गेटिंग रिच में कहते हैं कि कम से संतुष्ट हो जाना पाप है। एक आदमी, जो प्रचुरता में नहीं रहना चाहता, वह असामान्य है। पूर्ण रूप से आत्मिक रहने के लिए किसी भी व्यक्ति को प्रेममय होना जरूरी है, लेकिन गरीबी के कारण प्रेम पूरी तरह से व्यक्त होने से रह जाता है। इसलिए अमीर बनिए, अमीर होना आपका अधिकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *