हमारे जीवन में कई बार ऐसे हालात आते हैं, जहां हमें लगता है कि हम बिना गलती किए सजा भुगत रहे हैं। क्या समाज पर अलग-अलग स्तरों पर किए जा रहे कर्मों के नतीजे हमारे जीवन में भी आ सकते हैं?
प्रश्नः सद्गुरु, हमारे जीवन में घटने वाली अहम घटनाएं, हमारे कर्मों की वजह से होती है या वह कोई महज संयोग होता है?
हालात सामूहिक कर्म से पैदा होते हैं
सद्गुरु: एक निजी कर्म होता है और एक सामूहिक कर्म होता है। एक परिवार, समुदाय, देश और मानव जाति के तौर पर हम आपस में कार्मिक स्मृति को साझा करते हैं।
इसमें केवल आप ही शामिल हैं इसलिए अगर आप इच्छुक हों, तो यह काम झट से हो सकता है। हो सकता है, व्यक्तिगत तौर पर हमने कुछ न किया हो, लेकिन हमारा समाज कुछ काम तो कर रहा है। उसके कुछ नतीजे भी होंगे। कर्म को इनाम या सजा की तरह न समझें। ऐसा नहीं है। यह जीवन की बुनियाद है। स्मृति के बिना जीवन नहीं होगा। अगर स्मृति न हो तो इंसान या अमीबा नहीं बन सकता।
सामाजिक या सांसारिक हकीकत के कारण आपके साथ कुछ खास तरह के हालात हो सकते हैं। लाखों हालात ऐसे पैदा होते हैं जिसमें कितने लोग मारे जा रहे हैं, जबकि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया होता कि उन्हें वैसी मौत मिले। कई लोगों को अपने आसपास के हालात की वजह से दुख और कष्टों का सामना करना पड़ता है, जबकि वे उस हालात से किसी भी तरह नहीं जुड़े हैं। लेकिन वे उस हालात में हैं – यह उनके कर्म हैं।
कर्म सिर्फ जीवन में बसी यादें हैं
आप कर्म को अपनी भूल की तरह देख रहे हैं। ‘क्या यह मेरी गलती है? मैंने तो ऐसा नहीं किया। फिर मेरा साथ ऐसा क्यों हुआ?’ देखिए, कर्म ऐसे नहीं होते। कर्म एक मेमोरी सिस्टम है। इस याद के बिना किसी तरह का कोई ढांचा नहीं होता। हर तरह का ढांचा, खासतौर पर जीवन का ढांचा इसीलिए दुहराया जा पाता है, क्योंकि हर जीवन के पास एक सुरक्षित याद्दाश्त होती है। मान लेते हैं कि मेरे साथ कुछ ऐसा घटा, जिसकी मुझे कोई याद नहीं है। लेकिन मेरे आस-पास जो समाज है उसे वह याद है। इस संसार के पास याद्दाश्त है, इसलिए ऐसे हालात घटित होते हैं। और आपके आसपास जो भी घटित होगा, उसका असर आप पर भी होगा।
इस समय, न्यू यॉर्क शहर में प्रदूषण है। मैंने तो यह नहीं किया, पर यह जहर मुझे भी पीना होगा। इस समय मैं भी कार्बन डाईऑक्साइड या मोनोऑक्साइड का जहर झेल रहा हूँ। मैंने ऐसा कोई कर्म नहीं किया। मैंने तो बहुत सारे पेड़ लगाए हैं। तो क्या किया जाए? न्यू यॉर्क आने पर यह प्रदूषण झेलना ही होगा। क्या इसकी कीमत मुझे भी चुकानी होगी? जी हाँ, यहाँ काफी समय बिताने पर इसकी कीमत चुकानी होगी।
आपके अनुभव आपके कर्मों से तय होते हैं
आपके व्यक्तिगत कर्म जो भी हों, आपके कुछ सामूहिक कर्म भी होते हैं। आपके कर्म ही तय करते हैं कि आप संसार का अनुभव कैसे करते हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कहाँ हैं और क्या कर रहे हैं। हो सकता है कि आप महल में हों पर फिर भी आपको दुख सहना पड़ रहा हो। सड़क पर जन्म लेने के बाद भी आपके जीवन में आनंद ही आनंद हो सकता है। पिछले कर्मों से कुछ नतीजे या हालात बनते हैं, जिन्हें आप तत्काल पूरी तरह से नहीं बदल सकते, उनके लिए आपको काम करना होगा। एक हालात में बहुत कुछ शामिल होता है, इसमें केवल आप शामिल नहीं हैं। पर आपके कर्म झट से बदले जा सकते हैं।
आप अपने कर्म बदल सकते हैं यानी आप अपने जीवन से जुड़े अनुभव को बदल सकते हैं। इसमें केवल आप ही शामिल हैं इसलिए अगर आप इच्छुक हों, तो यह काम झट से हो सकता है। पर सामूहिक कर्म की बात करें तो मेरे और आपके तैयार होने के बावजूद, दुनिया बदलने को तैयार नहीं है। तो इन्हीं सामूहिक कर्मों की वजह से बाहरी हालात बनते हैं जबकि आप जीवन का अनुभव कैसे लेते हैं, यह अब भी इस समय आप ही तय कर रहे हैं।