15 Quotes / Sadhguru Hindi / Part 10

  • यह वाकई खेदजनक है कि अगर किसी के साथ कोई शारीरिक समस्या है, तो उसके लिए करुणा जगती है, पर अगर किसी के साथ कोई मानसिक समस्या है, तो उसका उपहास किया जाता है।

  • श्वास एक परेशानी है। आप न तो इसे अपने भीतर रोक सकते हैं और न ही इसे बाहर रख सकते हैं।

  • सत्य ही एकमात्र सत्ता है। पर सत्ता सत्य नहीं है।

  • मैं कभी अकेला नहीं रहा हूं क्योंकि सृष्टिकर्ता ने मुझे एक पल के लिए भी नहीं छोड़ा है। उसने किसी को भी कभी एक पल के लिए नहीं छोड़ा।

  • अगर आपके विश्राम की क्वालिटी अच्छी नहीं है, तो आपका काम भी अच्छी क्वालिटी का नहीं होगा।

  • चाहे जो भी हो जाए किसी चीज को लेकर उदास होना कोई समाधान नहीं है। आपका उदास होना तो एक और समस्या है।

  • दूसरों से अलग दिखने और अलग रहने के चलन को दुनिया में हर जगह बढ़ावा दिया जा रहा है। अगर आप दूसरों से अलग दिखने और रहने को बढ़ावा देंगे, तो इसका नतीजा सिर्फ संघर्ष व टकराव होगा।

  • एक विचार आपको कहीं नहीं ले जाता – पर यह आपके जीवन की दिशा तय कर सकता है।

  • आपके शरीर को असल में आराम की जरुरत है, नींद की नहीं।

  • जब आपके ऊपर कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है, तो आपमें एक भीतरी ताकत होनी चाहिए, जिसे बाहरी परिस्थितियों से डराया-धमकाया न जा सके और न ही उसे बदला जा सके।

  • एक भक्त की अनुभव करने की क्षमता उस इंसान से बहुत बेहतर होती है, जो अपने बुद्धि का इस्तेमाल करके विश्लेषण करता है – क्योंकि भक्ति पूरे ब्रह्माण्ड को अपने आगोश में भरने का एक तरीका है।

  • हर्ष और उल्लास से भरी इस संस्कृति का एक और रूप है होली। यह हर्ष और उल्लास तभी संभव है, जब आप पूरी जागरूकता में अपने बीते कल को छोड़ देते हैं।

  • अपने विचार और भावनाओं में संतुलन लाने का सबसे आसान तरीका है: किसी चीज के प्रति अडिग प्रतिबद्धता का होना।

  • नारी को एक पुरुष प्रधान समाज में किसी तरह से फिट करने की कोशिश करने से अच्छा होगा कि हम एक ऐसा समाज रचें जिसमें पुरुष प्रकृति और स्त्री प्रकृति की समान भूमिका हो।

  • “यह जीवन” और “अगला जीवन” – ऐसी कोई चीज़ नहीं होती। सिर्फ जीवन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *