15 Quotes / Sadhguru Hindi / Part 58

  • मैं यहां जीवन की सेवा करने के लिए हूं। मेरा अपना कोई निजी मिशन व लक्ष्य नहीं है।

  • जीवन के हर क्षेत्र में, एक नए स्तर के संतुलन और क्षमता को प्राप्तष करना योग है।

  • किसी भी पल में, अगर हम सब अपनी ओर से बेहतरीन करते हैं, तो एक इंसान के तौर पर यह काफी है।

  • उत्सव मनाने के लिए जीवन अपने आप में एक पर्याप्त कारण है।

  • यह रात आदियोगी शिव की कृपा को जानने का एक जबरदस्त मौका है। मेरी कामना है कि उनकी शीतल ज्वाला, आपको जीवन और मृत्यु से गुजरने में आपका मार्गदर्शन करे।

  • आपको बीमारी, तकलीफ, और गरीबी से मुक्त करने के लिए आदियोगी यहां पर प्रतिष्ठित हैं – और सबसे बढ़कर, यह आपको जीवन और मृत्यु की प्रक्रिया से मुक्त करने के लिए हैं।

  • दो तरह के लोग होते हैं – एक जो किसी भी काम को साकार करते हैं, दूसरे वो जो कार्य के सफल होने पर उसका आनंद लेते हैं, और सफल न होने पर शिकायत करते हैं।

  • ध्यान कोई कार्य नहीं, एक गुण है।

  • महान बनने की महत्वीकांक्षा पालने की जरूरत नहीं है। अगर आप “मेरा क्याक होगा” की चिंता से ऊपर उठ जाते हैं, तो आप वैसे भी एक महान इंसान बन जाएंगे।

  • एक ऐसी दुनिया बनाने का समय आ गया है, जहां हर कोई बिना किसी मुद्दे के वैसे रह सके, जैसा वो है।

  • जब आप खुद को अपने काम में पूरी तरह झोंक देते हैं, तो आपकी ऊर्जा सिर्फ बढ़ेगी ही।

  • अगर आप नहीं जानते कि आप क्या बोल रहे हैं, तो बेहतर होगा कि चुप हो जाएं। मौन से समझ पैदा होगी।

  • अगर आपके पास आवश्यक तकनीक है, तो आप उससे एक निर्जीव वस्तु को भी ईश्वरीय ऊर्जा में रूपांतरित कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को प्रतिष्ठा कहते हैं।

  • मनुष्य होने का मतलब है प्रकृति के तथाकथित नियमों से परे जाने के काबिल होना, और कुछ ऐसा कर दिखाना जो हमसे भी विशाल हो।

  • हम आदियोगी को योगेश्वर, यानी एक पूर्ण योगी के रूप में प्रतिष्ठित कर रहे हैं। यह खुद को शरीर की सीमाओं से परे अनुभव करने के लिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *