15 Quotes / Sadhguru Hindi / Part 64

  • जीवन को सहजता में जीने के लिए बच्चों को एक ऐसे वातावरण की जरूरत होती है जो भीतरी शक्ति को पोषित करे।

  • जो लोग अपने दिमाग के कचरे को एक किनारे रख देते हैं, सिर्फ वे ही करुणा और प्रेम करने के वाकई काबिल होते हैं।

  • दुनिया में जीने और काम करने के लिए हो सकता है कि आपको किसी चीज से पहचान जोड़नी पड़े। अपनी पहचानों से खेलिए – उन्हें अपने ऊपर हावी मत होने दीजिए।

  • आप पर्यावरण का ख्याल रखते हैं, यह कोई मेहरबानी नहीं है – हमारा पर्यावरण ही हमारा जीवन है।

  • कहावत है कि ‘देखने पर ही विश्वास होता है’। लेकिन हर कोई वही देखता है, जो वो देखना चाहता है।

  • गुस्सेद में आकर, हम एक अन्याय का जवाब दूसरे अन्याय से देते हैं। जबकि करुणा से अभिभूत होकर हम वो करते हैं, जिसकी जरूरत होती है।

  • तर्क के माध्यरम से आप इस दुनिया में अपना काम चला सकते हैं। लेकिन अगर आप जीवन के जादू को जानना चाहते हैं, तो आपको तर्क से ऊपर उठना होगा।

  • आप इस धरती के एक प्राणी हैं इसका मतलब है कि सृष्टिकर्ता के हाथों ने आपको छुआ है। इससे बढ़कर कोई आशीर्वाद नहीं हो सकता।

  • मैं धन-दौलत के खिलाफ नहीं हूं, मैं सुख-सुविधा के खिलाफ नहीं हूं। मैं प्रवाहहीनता के खिलाफ हूं, क्योंकि अगर आप प्रवाहहीन हो जाते हैं, तो आप सिर्फ आधे जीवित होते हैं।

  • आप अच्छे दिखना चाहते हैं या अच्छा महसूस करना चाहते हैं? आप अपने भीतर कितना शानदार महसूस करते हैं, यही सबसे महत्वपूर्ण है।

  • सत्य में होने का मतलब है बस स्वयं में स्थित होना। किसी दूसरे की तरह बनने की कोशिश मत कीजिए।

  • आपकी चेतना जिस भी चीज़ पर तीव्रता से केंद्रित होती है, वही चीज़ आपके जीवन में और आपके आसपास की दुनिया में प्रकट होगी।

  • जीवन के सीमित अनुभव से संतुष्ट मत हो जाइए। जहां सीमा होती है, वहां उसे तोड़ने की संभावना भी होती है।

  • आपका जीवित होना सबसे महानतम घटना है। सिर्फ पृथ्वी पर ही नहीं, बल्कि पूरे ब्रह्माण्ड में।

  • आप परिवार में रहते हों या बिना परिवार के, आप शहर में रहते हों या जंगल में – आपने अपने लिए जो बाहरी व्यवस्थाएं की है, वे यह तय नहीं करतीं कि आप अपने भीतर कैसे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *