15 Quotes / Sadhguru Hindi / Part 77

  • शिक्षा और आध्यात्मिक प्रक्रिया को पूर्वाग्रह से ग्रस्त लोगों के हाथों में नहीं होना चाहिए। पूर्वाग्रह का मतलब है – जीवन को वैसा न देखना, जैसा यह है।

  • अपने विचार और भावनाओं में संतुलन लाने का सबसे आसान तरीका है: किसी चीज के प्रति अडिग प्रतिबद्धता का होना।

  • आप कोई खेल अधूरे मन से नहीं खेल सकते। खेल खेलते समय जीवन अपने पूरे प्रवाह में होता है। क्या आप खेलने को तैयार हैं?

  • साधना कहीं पहुंचने के बारे में नहीं है – इसका संबंध अस्तित्व के साथ तालमेल बनाने से है।

  • हर चीज शून्य से आती है और शून्य में वापस चली जाती है। शून्य ही अस्तित्व का आधार है।

  • जब आप प्रेम में पड़ते हैं, तब आपके सोचने और महसूस करने के तरीके, आपकी पसंद और नापसंद, आपकी फिलॉस्फीक और विचारधाराएं सब कुछ पिघल जाता है।

  • अगर हम बस एक फीसदी जनसंख्या को ध्यानी बना सकें, तो यह दुनिया एक अलग दुनिया होगी।

  • अपने प्रेम, अपनी खुशी और अपने उल्लास को रोककर मत रखें। आप जो देते हैं, वही आपका गुण बन जाता है, न कि वह जो आप रोक कर रखते हैं।

  • अपने फोन के जरिए हर चीज को देखने से आप बोध के स्तर पर सुन्न होते जा रहे हैं – यह आपके जीवन के अनुभव को किसी भी तरह से समृद्ध नहीं बनाता।

  • एक ही ऊर्जा लाखों अलग-अलग तरीकों से प्रकट होती हैः पत्थर के रूप में, एक पेड़, एक जानवर, एक इंसान के रूप में, या फिर अपने सबसे सूक्ष्म रूप – चैतन्य रूप में।

  • हम खुद को इंसान सिर्फ तभी कह सकते हैं जब हम अपने निजी मुद्दों से, अपने संप्रदाय, जाति, पंथ, लिंग, और राष्ट्रीयता के मुद्दों से ऊपर उठ जाते हैं।

  • एक स्तर पर, जीवन उत्साह से भरा और सक्रिय है। दूसरे स्तर पर यह पूरी तरह से निश्चल है। भीतरी निश्चलता ही बाहरी सक्रियता का पोषण करती है।

  • चाहे जो भी घटित होता है, सवाल यह है कि क्या आप एक बेहतर इंसान बन रहे हैं – ज्यादा स्थिर, ज्यादा खुशहाल, अपने भीतर ज्यादा स्पष्ट?

  • आप चाहे जहां भी हों, आप चाहे जो भी हों, अगर आप कोशिश करने को तैयार हैं तो आप प्रकृति की सीमाओं से परे जाकर विकास कर सकते हैं।

  • अगर आप अकेले हैं और बोर हो रहे हैं, तो जाहिर है कि आप बुरी संगती में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *