15 Quotes / Sadhguru Hindi / Part 81

  • धर्म बांटते हैं – आध्यात्मिक प्रक्रिया समाहित करती है।

  • आप जिस तरह से सांस लेते हैं, बैठते हैं, खड़े होते हैं, चलते हैं, काम करते हैं – हर चीज योग बन सकती है। आप जीवन की किसी भी प्रक्रिया को अपनी सीमाओं से ऊपर उठने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • इस विशाल ब्रह्मांड में हर चीज परफेक्ट चल रही है, लेकिन आपके मन में एक छोटा सा बुरा विचार पैदा होता है और आपका पूरा दिन खराब हो जाता है। मतलब कि आपके अंदर दृष्टि का अभाव है।

  • बात इसकी नहीं है कि आप कितना कुछ करते हैं – आप उसे कैसे करते हैं यही आपके जीवन को खूबसूरत बनाता है।

  • आप चाहे तनाव अनुभव करें, या गुस्सा, डर, या किसी दूसरी नकारात्मक भावना को अनुभव करें – इन सबका बस एक ही मूल कारण है, और वह है अपनी आंतरिक प्रकृति से अनजान होना।

  • मेरा काम हिंदुओं के साथ नहीं है, न ही मुसलमानों, ईसाइयों और न ही किसी दूसरे के साथ। मेरा काम इंसानों के साथ है, वे चाहे जहां कहीं भी हों।

  • जैसे फूल के लिए सुगंध होती है, वैसे ही इंसान के लिए प्रेम होता है।

  • जब आपमें भक्ति आती है, जीवन में गहराई आ जाती है।

  • चाहे वह देश हो, धर्म हो, या कपड़ों का ब्रांड – लोग बस किसी भी चीज से अपनी पहचान जोड़ लेते हैं। अपने जीवन में स्थिरता लाने की कोशिश में, वे सिर्फ अपनी सीमाओं का जश्न मनाते हैं। यह जीने का तरीका नहीं है।

  • सत्य कहीं छिपा हुआ नहीं है – आप ही उससे छिप रहे हैं।

  • हमारा जीवन खूबसूरत बनता है, इसलिए नहीं कि हम परफेक्ट हैं। हमारा जीवन खूबसूरत बनता है, क्योंकि हम जो भी करते हैं, उसे पूरे दिल से करते हैं।

  • बीता कल सिर्फ आपके दिमाग में बसता है।

  • आपकी ज्यादातर इच्छाएं असल में आपके अपने बारे में नहीं हैं। आपने उन्हें बस अपने सामाजिक परिवेश से बटोर लिया है।

  • प्रकाश तो आते-जाते रहता है। अंधकार हमेशा है – यही अस्तित्व का आधार है।

  • मूर्खतापूर्ण निष्कर्ष निकाल लेने से अच्छा है भ्रम में रहना। भ्रम में, फिर भी एक संभावना होती है। मूर्खतापूर्ण निष्कर्ष में कोई संभावना नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *