15 Quotes / Sadhguru Hindi / Part 89

  • जीवन में आप कितने असरदार हैं – ये मूल रूप से इस बात से तय होता है कि आपके अन्दर कितनी स्पष्टता और संतुलन है।

  • आधुनिक समाज पूरे अस्तित्व को भौतिक तक ही सीमित करने की कोशिश कर रहा है। भौतिक सिर्फ एक आधार है, न कि असली चीज।

  • आपके जीवन की क्वालिटी आपके कपड़ों, कार, या घर पर निर्भर नहीं करती, बल्कि यह इस पर निर्भर करती है कि आप कितने शांत और प्रसन्न हैं।

  • अगर आप अपने व्यक्तित्व को मिटा देते हैं, तो आपकी मौजूदगी बहुत प्रबल हो जाती है – आध्यात्मिक साधना का सार यही है।

  • प्रेम में आपको रेस्पांस चाहिए होती है – वरना यह ज्यादा देर नहीं टिकेगा। भक्ति को किसी की सहायता की जरूरत नहीं होती – आप खुद ब खुद बढ़ते रहते हैं।

  • अपने तर्क से ऊपर उठना अच्छी बात है, लेकिन अपने तर्क को छोड़ देना मूर्खता है।

  • बस यूं ही प्रयास करने से आप कहीं नहीं पहुँच जाते। सही समय पर, सही जगह पर, सही तरह का काम होना चाहिए।

  • हर चीज को वैसे देखिए जैसे एक नवजात शिशु देखता है – वह हर चीज को आत्मसात करता है, किसी चीज पर कोई राय नहीं बनाता, किसी चीज पर कोई ठप्पा नहीं लगाता।

  • जब आप अनुभव के स्तर पर यह जान जाते हैं, कि आप शरीर नहीं हैं और मन भी नहीं हैं, तब आपके पीड़ित होने की संभावना खत्म हो जाती है।

  • मैंने कभी कोई काम संतुष्टि के लिए नहीं किया। हर चीज जो मैंने की है वह मेरे आनंद की, और मेरे आसपास जो कुछ है, उसके प्रति मेरे प्रेम की अभिव्यक्ति है।

  • इस दुनिया में आप कुछ साथ लेकर नहीं आए थे और आप खाली हाथ ही जाएंगे। जीवन की असली दौलत ये है कि आपने जीवन के अनुभवों से खुद को कितना समृद्ध बनाया है।

  • प्रेम में आपको रेस्पांस चाहिए होती है – वरना यह ज्यादा देर नहीं टिकेगा। भक्ति को किसी की सहायता की जरूरत नहीं होती – आप खुद ब खुद बढ़ते रहते हैं।

  • अगर आप जीवन में सुरक्षा खोज रहे हैं, तो अनजाने में आप मृत्यु खोज रहे हैं। आपकी कब्र ही वो जगह है जो वाकई में सुरक्षित होती है।

  • जीवन पूरे विस्तार में है। आप बस एक फूल या एक चींटी को ध्यान से देखें, कि सृष्टि का हर अंश कितनी जटिलता से रचा गया है!

  • सारे विश्वास व मत कहीं न कहीं धराशायी हो जाएंगे। सिर्फ सच्चाई ही बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *