15 Quotes / Sadhguru Hindi / Part 112

  • साधना, अपने भीतर एक ऐसी तृप्ति पाने के लिए है, जिसके मिल जाने के बाद किसी भी इंसान या चीज़ के सहारे की जरुरत नहीं रह जाती।

  • मेरी कामना है कि आप अपने जीवन में तकलीफों भरी मेहनत न करें, बल्कि आपकी मेहनत प्रेम और आनंद भरी हो।

  • अध्यात्म-मार्ग पर होने का मतलब है कि आप यह समझते हैं कि आपकी परेशानी का स्रोत और आपकी खुशहाली का स्रोत – दोनों आपके भीतर ही हैं।

  • अगर आपको दुनिया की परवाह है, तो पहली चीज जो आपको करने की जरूरत है, वो है खुद को एक आनंदमय प्राणी बनाना।

  • कोई परिस्थिति तनावपूर्ण सिर्फ तभी बनती है, जब आप उस पर बाध्य होकर प्रतिक्रिया करते हैं।

  • अगर आप एक जबर्दस्त जीवन जीना चाहते हैं, तो आपको पांच तत्वों के साथ हरदम संपर्क बनाए रखना होगा।

  • इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन में आप क़िस तरह के हालात से गुजरते हैं, आप उससे क्या गढ़ते हैं ये आपके ऊपर है।

  • ध्यानलिंग पूजा करने के लिए नहीं है, यह अनुभव करने के लिए है। यह लिंग अस्तित्व की असीम प्रकृति तक पहुंचने का एक द्वार है।

  • आपके शरीर की हर कोशिका आपकी खुशहाली के लिए काम कर रही है। अगर आप अपने सिस्टम के साथ तालमेल में हैं, तो आप स्वाभाविक रूप से स्वस्थ रहेंगे।

  • योग के अलग-अलग आयामों को जानने के लिए इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का लाभ उठाएं। योग सिर्फ अपने शरीर को मोड़ने के बारे में नहीं है। योग का मतलब है पूरी सृष्टि के साथ एक होकर जीना।

  • आपके शरीर की हर कोशिका आपकी खुशहाली के लिए काम कर रही है। अगर आप अपने सिस्टम के साथ तालमेल में हैं, तो आप स्वाभाविक रूप से स्वस्थ रहेंगे।

    पूरे अस्तित्व में एकात्मकता है और सभी प्राणी अपने आप में अनूठे हैं। इसे पहचानना और इसका आनंद लेना ही अध्यात्म का सार है।

  • अर्थव्यवस्था और पर्यावरण एक दूसरे के विरोधी नहीं हैं। अर्थव्यवस्था और पर्यावरण को साथ-साथ चलने की जरूरत है। हमें ऐसी अर्थव्यवस्था बनानी होगी, जो पर्यावरण के प्रति संवेदनशील हो।

  • अगर आप अतीत के अनुभवों को अपने भविष्य पर हावी होने देते हैं, तो आप यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि आपके जीवन का कोई भविष्य नहीं होगा, आप बस अतीत में ही घुमते रहेंगे।

  • आप प्रेम में ऊंचे नहीं उठ सकते, आप प्रेम में उड़ नहीं सकते, आप प्रेम में खड़े नहीं हो सकते – आपको लव (प्रेम) में फॉल करना (गिरना) होगा। अगर आप भावनाओं के जादू को जानना चाहते हैं, तो आपके कुछ अंश को फॉल करना (गिरना) होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *