“भरोसा रखना की वहा आपकी कमजोरी को दूर करने के लिए कोई बैठा है. ठीक है, आप एक बार सोते हो, दो बार, तीन बार. ये कोई मायने नही रखता, मायने तो सिर्फ आपका आगे बढ़ना रखता है. इसीलिए कमजोरियों की चिंता किये बिना ही सतत आगे बढ़ते रहे.”
“चिंता करने से आपके जीवन में कोई बदलाव नही होंगा लेकिन काम करने से जरुर आप अपने आप को मजबूत बना सकते हो.”
“जीवन प्रकृति के बनाये नियमो पर चलता है.”
“जिनमे कोई यह नही जानता की एक दोस्त कब दुश्मन बन जाये या दुश्मन कब दोस्त बन जाये. इसीलिए हमेशा खुद पर भरोसा रखे.”
“हम अपने गुस्से को क्यों काबु में नही करते? क्योकि हमें पूर्णता से प्यार है. इसीलिए जीवन में थोड़ी सी जगह अपूर्णता को भी दे तभी आप अपने गुस्से पर काबू पा सकते हो.”
“शाश्वत इंतज़ार, अनंत धैर्य का होना बहोत जरुरी है. क्योकि जब आपके पास अनंत धैर्य होता है, तब आपको अपने पीछे भगवान को अनुभूति होती है. जबकी सतत प्रयास और कोशिश करते रहने से भी आप इसी जगह पर पहोच सकते हो.”
“यदि कोई आपको सबसे ज्यादा ख़ुशी दे सकता है तो वह आपको दुःख भी दे सकता है.”
“उस बात के लिए गुस्सा होना जो पहले से ही हो चुकी है, इसका कोई अर्थ नही है. आप हमेशा अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते हो, नही करते तो बस आप घटित घटना को नए नजरिये से नही देखते.”
“प्यार में कभी गिरना नही चाहिये, प्यार में हमेशा आगे बढ़ना चाहिये.”
“मै आपको बताता हु की, आपके मस्तिष्क के अलावा कोई भी दुसरी चीज़ आपको परेशान नही कर सकती. हा, भले ही आपको ऐसा दिखाई देंगा की दुसरे आपको परेशान कर रहे हो लेकिन वह आपका मस्तिष्क ही होंगा.”
“अनंत मतलब सिमित चीजो या बातो को व्याप्त करना या विस्तृत करना है.”
“मानव विकास के दो चरण है – कुछ होने से कुछ ना होना, और कुछ ना होने से सबकुछ होना. यह ज्ञान दुनिया भर में योगदान और देखभाल ला सकता है.”
“श्रद्धा यह समझने में है की आप हमेशा वो पा जाते है जिसकी आपको जरुरत होती है.”
“जब भी आप अपना दुःख बाटते है, तो वह कम नही होता. जब आप अपनी ख़ुशी बाटने से रह जाते है, तो वह कम हो जाती है.
“अपनी समस्याओ को सिर्फ इश्वर को ही बताये, और किसी से नही. क्योकि ऐसा करने से आपकी समस्या बढेंगी. इसके विपरीत ख़ुशी सभी के साथ बाटनी चाहिये.”