15 quotes / Sri Sri Ravishankar Hindi / Part 19

  1. जब तुम अपने जीवन को पूजा मानने लगते हो तो प्रकृति तुम्हारी सभी इच्छाओं को पूरा करने लगती है।

  2. स्वयं को क्षमा करें और दूसरों को क्षमा करें; दूसरों की गलतियों या खुद की गलतियों को चबाते न रहें।

  3. कब गतिविधि करनी है और कब आराम ! गतिविधि और आराम जीवन के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं, उनमें संतुलन तलाशना अपने आप में एक कौशल है। बुद्धि जान रही है कि कब आराम करना है, कब गतिविधि करना है और प्रत्येक को कितना करना है। उन्हें एक दूसरे में ढूँढना – गतिविधि में आराम और आराम में गतिविधि – परम स्वतंत्रता है।

  4. आपके मस्तिष्क के आलावा कोई दूसरा आपको दुखी नहीं करता। आपको ऐसा लगता होगा की दूसरे लोग आपको परेशान कर रहे हैं, दुखी कर रहें हैं पर वास्तव में यह आपका मस्तिष्क ही है।

  5. हर दिन एक वास्तविक मुस्कान का स्वागत करें।

  6. हमेशा आराम की चाहत में तुम आलसी हो जाते हो। हमेशा पूर्णता की चाहत में तुम क्रोधित हो जाते हो, हमेशा अमीर बनने की चाहत में तुम लालची हो जाते हो।

  7. जीवन बहुत गंभीर होने के लिए कुछ भी नहीं है। जीवन आपके हाथों में खेलने के लिए एक गेंद है। गेंद पर पकड़ नहीं है।

  8. तुम उस बात पर गुस्सा होते हो जो बीत चुकी है, इसका कोई अर्थ नहीं है। आपको घटित घटना को नये नज़रिये से देखना चाहियें।

  9. कभी अपने आप को सीमित न करें। अतीत से सीखो और आगे बढ़ते रहो। फीलिंग्स आती हैं और जाती हैं। वे कभी स्थिर नहीं होती। न तो दूसरों को दोष दें और न ही खुद को।

  10. यदि आप अपने दिमाग को जीत सकते हैं तो आप पूरी दुनिया को जीत सकते हैं।

  11. यदि आपको कोई बहुत ज्यादा ख़ुशी दे सकता है तो बहुत ज्यादा दुःख भी दे सकता है।

  12. जीवन आपको सकारात्मक और नकारात्मक दोनों देता है। अच्छे पर ध्यान दें और प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ें।

  13. समझदार व्यक्ति हमेशा दूसरे की गलतियों से सीखता है। कम बुद्धिमान व्यक्ति केवल अपनी गलतियों से सीखता है और मूर्ख व्यक्ति बार-बार वही गलतियाँ करता रहता है और उनसे कभी सीख नहीं लेता।

  14. धैर्य का होना बहुत जरूरी है। जब आपके पास अनंत धैर्य होता है, तब आपको अपने पीछे भगवान की अनुभूति होती है। लगातार कोशिश करते हुए धैर्य रखकर आप वहां पहुँच सकते हो जहाँ आप पहुंचना चाहते हो।

  15. याद रखें, आप इस ग्रह पर हैं वो सिर्फ खाने, सोने और बात करने के आलावा भी बहुत कुछ है। आप यहां एक अद्वितीय उद्देश्य और कारण के लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *